बदलाव का समय, AAP का समय : पंकज अवाना

लखनऊ

भारतीय लोकतंत्र में चुनावी महापर्व का अपना एक महत्व है। अपनी निर्वाचित सरकार के कार्यों के मूल्यांकन का, अपने प्रतिनिधियों के रिपोर्ट कार्ड तय करने का, और अपने बहुमूल्य वोट का अगला हकदार चुनने करने का यह उपयुक्त समय होता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस बार नोएडा विधानसभा सीट से युवा कार्यकर्ता पंकज अवाना को चेहरा बनाया है।

जनता की आवाज़ बुलंद करते हैं पंकज अवाना

पंकज के विषय में बात करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं कि पंकज अवाना किसानों के हक की बात करते हैं । पंकज ने किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए नोएडा अथॉरिटी के सामने प्रदर्शन भी किया। पंकज अवाना फ्लैट बायर्स की मांगों को मीडिया में बुलंद करते आएं हैं। पार्टी का दावा है कि पंकज अवाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रभावित हो एप्पल जैसी अंतराष्ट्रीय कंपनी छोड़ समाज सेवा में कूद पड़े और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।