बिहार में गर्मियों की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली

बिहार में गर्मी की छुट्टी इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और कल 15 जून से स्कूल खुल जाएंगे।  लू और उमस वाली गर्मी को देखते हुए  पटना अभी जिले के सभी स्कूल 10.45 बजे तक ही खोले जायेंगे। पटना जिले के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर इसे लागू किया गया है।आदेश की मानें तो एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 15 से 30 जून तक सुबह 6.30 बजे से 10.45 बजे तक चलेगा। बच्चों को मध्याह्न भोजन 10.45 में मिलेगा।

बिहार के अलावा कई और राज्य हैं जहां स्कूल खुलने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खुल रहे हैं। वहीं यूपी और दिल्ली में 30 जून के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे। ओडिशा में 16 जून से स्कूल खोले जाएंगे। महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 9वीं तक और 11वीं के लिए समर वेकेशन 12 जून तक थीं, इसके बाद इन क्लासेज के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं।