यूपी में जानिए किसकी बढ़ी 1600 रुपये सैलरी, किसे हाेगा फायदा

कानपुर
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और सात साल बाद प्रदेश के 70 हजार चीनी मिल श्रमिकों को तोहफा मिला है। श्रमायुक्त की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय समिति की बैठक में चीनी मिल के श्रमिकों के वेतन में प्रतिमाह 1600 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। 2014 के बाद चीनी मिल श्रमिकों का वेतन पुनरीक्षण हो रहा है।

चीनी उद्योग में कार्यरत श्रमिक लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर श्रमिक संगठन आंदोलन भी कर चुके हैं। श्रमिक संगठनों की मांग पर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2019 में वेतन पुनरीक्षण के लिए श्रमायुक्त की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय समिति का गठन किया था। इस समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 तक था। इससे पहले ही वेतन पुनरीक्षण पर फैसला किया गया है। श्रम संगठन वेतन में और वृद्धि की मांग कर रहे थे। श्रमायुक्त उन्हें समझाने में कामयाब रहे और 1600 रुपये की वृद्धि पर सहमति बन गई। श्रमायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि आम सहमति से श्रमिकों के वेतन में 1600 रुपये प्रति माह की वृद्धि का निर्णय ले लिया गया है। वेतन पुनरीक्षण का प्रस्ताव जल्द शासन को भेजा जाएगा।