लखनऊ
लखनऊ के ठाकुरगंज के तहसीनगंज स्थित स्टार हॉस्पिटल में शनिवार देर रात आग लग गई। अस्पताल से काला धुंआ व आग की लपटें निकलती देख हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी बीच आग की तपिश से टीवी और एसी तेज धमाके के साथ दग गए। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मरीज को दूसरे अस्पताल में कराया शिफ्ट
गनीमत थी कि हॉस्पिटल में जब आग लगी तो वहां एक ही मरीज बलरामपुर निवासी तौसीफ (12 ) भर्ती था। तौसीफ का कुछ दिन पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था। अस्पताल में आग लगते ही मरीज को बिल्डिंग के ही प्रथम तल पर स्थित मेडलाइफ रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
अंडरग्राउंड में होने से आग बुझाने में हुई परेशानी
दमकल कर्मियों ने बताया कि अस्पताल अंडरग्राउंड होने से धुआं अस्पताल में ही भर गया। दम घोटु धुएं के बीच वहां राहत कार्य में काफी परेशानी हुई। पूरा अस्पताल परिसर काले धुएं से भर गया।