लखनऊ
सोनपुर रेल मंडल के कुरसेला व कोसी ब्लाक हट के बीच रेलवे प्रशासन नान इंटरलाकिंग करेगा। इससे पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनें 28 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी। अवध आसाम एक्सप्रेस शनिवार को डिब्रूगढ़ से निरस्त रहेगी। वहीं, शुक्रवार को लालगढ़ से आने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस निरस्त रही। जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस को शुक्रवार को निरस्त रही। यह ट्रेन शनिवार को लखनऊ नहीं आएगी।
इसी तरह शनिवार को नई दिल्ली से चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दानापुर-पटना-मोकामा-कुईल-मालदा टाउन होकर जाएगी। शनिवार को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को खगड़िया-मनसी-सहरसा-पूर्णिया-कटिहार होकर चलाया जाएगा। नाहरलागुन-आनंद विहार एक्सप्रेस कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मनसी होकर लखनऊ की ओर आएगी। ओखा से शुक्रवार को रवाना हुई ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस मोकामा-कुईल-मालदा टाउन होकर संचालित की जाएगी। किशनगंज से 26 दिसंबर को चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस को मालदा टाउन-कुईल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर होकर चलाया जाएगी। अमृतसर-कटिहार कर्मभूमि एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण-कटरिहा के रास्ते चलेगी।