उफनते नाले को पार कर रहे 1 ग्रामीण की हुई मौत, 4 किमी दूर मिला शव

बीजापुर
जिले के कुटरू थाना क्षेत्र अंर्तगत विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, शनिवार की शाम को हूंगाराम कोपा निवासी सोमनपल्ली अपने अपने 7 वर्षिय पुत्र विशाल कोपा के साथ खेत से लौटने के दौरान को पिता ने पुत्र को कंधे में सवार कर उफनते नाले को पार करने के दौरान बरसाती नाले के तेज बहाव में पिता-पुत्र बहने लगे, पेड़ के ठहनियों का सहारा लेकर पुत्र विशाल कोपा ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन बरसाती नाले के तेज बहाव में पिता हूंगाराम कोपा बह गया, जिसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचा लेकिन हूंगाराम कोपा नही मिल सका, रविवार की सुबह 07 बजे प्रशासनिक राहत-बचाव दल को ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से 04 किमी दूर हूगाराम कोपा का शव मिल गया है।

कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने ग्रामीण का शव बरामद करने की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और पुलिस का अमला ग्राम सोमनपल्ली पहुंच गया है, ग्रामीण के शव का पोस्ट मार्टम कुटरू में किया जाएगा, मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा।