रोटरी क्लब के मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में 107 यूनिट ब्लड डोनेट

रायपुर
रोटरी क्लब के मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में 107 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। रोटरी मेंबर्स एंव उनके परिवार के सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया। इसके साथ आइ चेक अप कैम्प का भी आयोजन किया गया था। कैम्प में डोनेट ब्लड जरूरतमंदों के लिए सिटी ब्लड बैंक में जमा कराया गया है, यह कैम्प भी उन्ही के समन्वय से आयोजित किया गया था।

रोटरी क्लब रायपुर रायल के प्रेसीडेंट सोमनाथ अग्रवाल,सचिव राजीव मूंदड़ा,प्रोग्राम चेयरमेन पीपी आनंद मोहता ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कैम्प रोटरी के पांच क्लबों ने मिलकर संयुक्त रूप से किया था। जिसमें रोटरी क्लब आफ रायपुर रायल,रोटरी क्लब आफ रायपुर ग्रेटर,रोटरी क्लब आफ रायपुर क्वींस, इनरव्हील क्लब आफ रायपुर ग्रेटर व रोटरी क्लब आफ रायपुर ईस्ट की सहभागिता थी। एसबीएच हास्पिटल, न्यू राजेन्द्र नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प में करीब 200 से 300 लोग उपस्थित थे। वर्ष 2022-23 के लिए गठित रोटरी की नई कार्यकारिणी ने पहली जुलाई से अपना कार्य प्रारंभ की है और इस मौके पर ही ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था।

ब्लड डोनेशन कैम्प में रोटरी क्लब रायपुर रायल के प्रेसीडेंट सोमनाथ अग्रवाल, सचिव राजीव मूंदड़ा, रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के प्रेसिडेंट विनय अग्रवाल, सचिव राहुल जाधव, रोटरी क्लब आफ रायपुर क्वींस की प्रेसीडेंट निशा अग्रवाल व सचिव स्मिता सराफ, इनरव्हील ग्रेटर की प्रेसीडेंट साक्षी जैन व सचिव पूजा जैन, रोटरी क्लब रायपुर ईस्ट के प्रेसीडेंट धरम अग्रवाल व सचिव रोहित द्विेदी सहित काफी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे। जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से ब्लड कैम्प हुआ डा.आशीष महोबिया व डा.मनोज लांजेवार भी प्रमुख रूप से अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।