108 महिलाओं व 151 सामाजिक संस्थाओं का सम्मान आज

रायपुर
महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह 108 महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही 151 ऐसी सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं का सम्मान करने जा रहा है जो विभिन्न क्षेत्रों में समाजहित में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

समाजसेवी लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने बताया सामाजिक एवं साहित्यिक के क्षेत्र में 10 साल से विविध आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी आठ मार्च को 108 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन महिलाओं ने अपनी खास पहचान बनाई हो अथवा समाजसेवा के कार्य करके औरों को प्रेरणा दे रही हों, ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही 151 सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं का भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. आरती उपाध्याय, उर्मिला देवी उर्मी, डा. सुनील जैन, रिपुसुदन सिंह, नंदकुमार, ललित सेठिया उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version