दपूमरे की दो दिवसीय विभागीय परीक्षा के पहले दिन 11433 रेल कर्मचारियों ने परीक्षा दी

बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गुड्स गार्ड के 321, स्टेशन मास्टर के 113 एवं कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के 44 विभागीय पदों पर भर्ती हेतु  2 एवं 3 जनवरी को सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) का आयोजन किया गया ।

इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 6 प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, नागपुर एवं गोंदिया के लगभग 48 परीक्षा केन्द्रों में 2 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था । प्रथम शिफ़्ट में स्टेशन मास्टर के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6445 परीक्षार्थियों में से 5634 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 811 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 87.42 प्रतिशत रहा ।

इसी प्रकार दुसरे शिफ़्ट में गुड्स गार्ड के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6575 परीक्षार्थियों में से 5803 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 772 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 88.26 प्रतिशत रहा ।

Exit mobile version