
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गुड्स गार्ड के 321, स्टेशन मास्टर के 113 एवं कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के 44 विभागीय पदों पर भर्ती हेतु 2 एवं 3 जनवरी को सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) का आयोजन किया गया ।
इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 6 प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, नागपुर एवं गोंदिया के लगभग 48 परीक्षा केन्द्रों में 2 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था । प्रथम शिफ़्ट में स्टेशन मास्टर के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6445 परीक्षार्थियों में से 5634 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 811 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 87.42 प्रतिशत रहा ।
इसी प्रकार दुसरे शिफ़्ट में गुड्स गार्ड के पद के लिए परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6575 परीक्षार्थियों में से 5803 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 772 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इस प्रकार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 88.26 प्रतिशत रहा ।