रायपुर
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को उप अभियंता के 400 पदों के लिए सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जिसमें 17902 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए रायपुर में 22 समेत प्रदेश के 5 जिलों में 58 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 20526 आवेदन आए थे जिनमें से 2534 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में इंजीनियरिंग से जुड़े सवालों के साथ सामान्य ज्ञान व छत्तीसगढ़ से जुड़ी जानकारियों से संबंधित सवाल पूछे गए थे। रायपुर में 6203 अभ्यर्थी, जगदलपुर के तीन केंद्रों में 759, दुर्ग के 15 केंद्रों में 4516, बिलासपुर के 15 केंद्रों में 4579 और अंबिकापुर के 5 केंद्रों में अ_ारह सौ 45 अभ्यर्थी शामिल हुए।