जांजगीर-चांपा
जिले में कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से सुरक्षा, बचाव और उपचार के लिए समुचित उपाय किये गए हैं। वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट को ओमिक्रॉन के नाम से पहचाना गया है। इसके भी शुरूआती लक्षण सर्दी, बुखार, गले में खराश जैसे, पहले की तरह ही हैं। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए हर संभव तैयारी की गई है। टीकाकरण, मास्क लगाना और शारीरिक दूरी के पालन संक्रमण से बचाव के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। पात्र हितग्राहियों का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले में कुल 11,31,194 हितग्राहियों को कोरोना सुरक्षा का प्रथम डोज का टीका लगा। इनमें से 6,04,201 हितग्राहियों को दूसरा डोज का टीका लगाया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के 10 लाख 66 हजार 741 हितग्राहियों को प्रथम डोज का और 6 लाख 4 हजार 201 हितग्राहियों को दूसरी डोज का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष तक के 64 हजार 453 किशोरों को प्रथम खुराक का टीका लगाया जा चुका है। जिÞले में 14 फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 193 हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया जा चुका है।