7 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

सुकमा

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में ग्राम रोकेल के पास मोबाईल चेक पोस्ट में वाहनों की जांच के दौरान मोटर सायकल क्रमांक सीजी 5 एएम 7884 से 02 पैकेट मे लिपटा हुआ 7 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 70 हजार रुपए बरामद कर दोनों बाईक सवार गांजा तस्कर योगेश कुमार ध्रुव पिता विश्वरराम ध्रुव उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम मगरलोड मथुरानगर थाना मगरलोड जिला धमतरी एवं सूरजभान निषाद पिता स्व. नंदूराम निषाद साकिन ग्राम दानीटोला नहर नाका, थाना कोतवाली धमतरी के विरूद्ध थाना छिंदगढ़ में अप. क्र. 27/2022 धारा 20 (ख) मादक पदार्थ अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया।