रायपुर
राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। ताजा मामले में जशपुर जिले के दुलदुला सामुदायिक केंद्र में 2 स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन, ओपीडी, वहीं सुकमा जिले में 21 सीआरपीएफ जवान सहित दो आम नागरिक, जगदलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 5 बच्चे तथा धमतरी जिले के कुरुद में स्थित आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का एक छात्र तथा दो शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।
जशपुर के दुलदुला सामुदायिक केंद्र में 2 स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन व ओपीडी में भर्ती एक मरीज के कोरोना संक्रमित मिलने से वहां हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित भर्ती मरीज को तत्काल कोविड वार्ड में भेजा गया वहीं स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन को होम आईसेलेशन में भेज दिया गया है साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए। दूसरी सबसे बड़ी खबर यह है कि सुकमा जिले में सीआरपीएफ के 21 जवान कोरोना की चपेट में आ गए है वहीं दो आम नागरिक भी शामिल है। सीआरपीएफ कैंप को फिलहाल कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है वहीं वहां रह रहे अन्य जवानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दूसरी ओर जगदलपुर में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 5 छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया तथा उनके संपर्क में आए सभी छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। चौथा मामला धमतरी जिले का है जहां कुरुद में स्थित आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का एक छात्र व दो शिक्षक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है वहीं इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ और छात्र-छात्राओं के सैंपल लेकर कोविड सेंटर भेज दिए गए।