लोरमी के नवोदय आवासीय स्कूल में 19 छात्र सहित 24 हुए कोरोना संक्रमित

मुंगेली
छत्तीसगढ़ में को की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है और इसकी चपेट में डॉक्टर से लेकर मंत्री, विधायक तक आ रहे है। वहीं सबसे अधिक बच्चे संक्रमित होते जा रहे है। ताजा मामले में जहां मुंगेली जिले के लोरमी स्थित नवोदय आवासीय स्कूल में 19 छात्र सहित 24 कोरोना से संक्रमित हो गए है जिनमें 5 शिक्षक भी शामिल हैं।   कलेक्टर एवं जिला दंडाअधिकारी अजीत वसंत (भा.प्र.से.) ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद करने तथा और स्कूल में पढ?े वाले सभी बच्चों, स्टॉफ और शिक्षकों के कोरोना जांच करने के निर्देश दिए। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद कर दिया है और सेनेट्राइज किया जा रहा है। सभी बच्चे 8वीं से 12वीं कक्षा है और वे यहीं रहते है क्योंकि स्कूल आवासीय है। लेकिन शिक्षक बाहर से पढ़ाने के लिए आते हैं, ऐसे में उनसे ही संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।