पहुंचविहीन क्षेत्रों के 193 उचित मूल्य दुकानों के लिए 246 किलोलीटर केरोसीन अबांटन जारी

रायपुर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जिलों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वषार्काल में पहुंचविहीन केन्द्रों में केरोसीन के अग्रिम भण्डारण के लिए आबंटन जारी किया है। खाद्य विभाग द्वारा बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, मुंगेली, रायगढ़, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा और सूरजपुर जिले के 193 उचित मूल्य दुकानों के लिए 246 किलोलीटर केरोसीन आबंटन किया गया है। इन जिलों में 30 मई तक केरोसीन का भण्डारण करने को कहा गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वषार्काल में पहुंचविहीन हो जाने वाले बीजापुर के 4 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 6 माह के लिए, सुकमा जिले के 19 दुकानों में 7 माह के लिए, धमतरी जिले के 4 दुकानों में 5 माह के लिए, गरियाबंद जिले के 11 पहुंचविहीन दुकानों में से एक दुकान में 6 माह के लिए तथा शेष 155 उचित मूल्य दुकानों में 4 माह के केरोसीन का अग्रिम भण्डारण के लिए आबंटन जारी किया गया है।

जारी किए गए आबंटन में बस्तर जिले के 3 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 3 किलोलीटर, बीजापुर जिले के 4 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 5 किलोलीटर, दंतेवाड़ा जिले के 4 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 6 किलोलीटर, कांकेर जिले के 30 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 29 किलोलीटर, कोण्डागांव जिले के 4 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 4 किलोलीटर, नारायणपुर जिले के 47 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 42 किलोलीटर, सुकमा जिले के 19 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 46 किलोलीटर, दंतेवाड़ा जिले के 9 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 10 किलोलीटर, रायगढ़ जिले के एक पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 2 किलोलीटर, कवर्धा जिले के 2 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 2 किलोलीटर, राजनांदगांव जिले के 8 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 9 किलोलीटर केरोसीन शामिल है।

इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले के 9 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 6 किलोलीटर, धमतरी जिले के 4 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 3 किलोलीटर, गरियाबंद जिले के 11 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 40 किलोलीटर, बलरामपुर जिले के 6 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 6 किलोलीटर, जशपुर जिले के 2 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 3 किलोलीटर, कोरिया जिले के 12 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 10 किलोलीटर, सरगुजा जिले के 4 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 5 किलोलीटर, सूरजपुर जिले के 14 पहुंचविहीन उचित मूल्य के दुकानों के लिए 15 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन शामिल है।