जगदलपुर
बस्तर जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर भानपुरी स्थित कन्या आश्रम की 3 छात्राएं और 1 भृत्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक छात्रा में कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य छात्राओं व स्टाफ की कोरोना जांच करने पहुंची थी। आश्रम में कुल 35 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 3 छात्राओं समेत 4 की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। सभी कोरोना पॉजीटिव को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बस्तर जिले के सीएमएचओ डॉ. आरके चतुवेर्दी ने भानपुरी आश्रम में तीन छात्राओं और एक भृत्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।