दल्ली राजहरा
एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा नागालैंड राज्य के कोहिमा में आयोजित नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में बालोद जिले के 4 खिलाडियों का चयन किया गया है जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बालोद जिले से चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ क्रॉस कंट्री टीम के साथ 11 जनवरी को कोहिमा नागालैंड के लिए प्रस्थान करेंगे।
बिलासपुर में आयोजित 19वीं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के विभिन्न वर्ग समूह में बालोद जिला एथलेटिक संघ के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में कु. भीमेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कु. पार्वती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुरुषों की 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में विजेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 20 पुरुष वर्ग में भीखम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा कोहिमा नागालैंड में आयोजित राष्ट्रीय क्रास कंट्री दौड़ में बालोद जिले से चार खिलाडियों के चयन होने पर राजहरा खदान समूह के सीजीएम तपन सूत्रधार, नगर पालिका दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर ,बालोद जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, सचिव सुरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय रावत, बालोद जिला खेल संघ के कोषाध्यक्ष पार्षद वेंकट राव, रामू भाई ने बधाई देते हुए खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।