4 नक्सली मिलिशिया सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू के तहत मलांगेर एरिया कमेटी के फुलपाड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम फुलपाड़ डोमारपारा के 4 नक्सली मिलिशिया सदस्यों सुदरू मड़कामी, देवा मरकाम, सन्नालेकामी एवं सुक्का माड़वी ने आज उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह एवं दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्म समर्पित नक्सलियों ने विगत 7-8 वर्षों से प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर आगजनी करना, रोड काटना, स्कूल आश्रम तोड़ फोड़ करना, अपहरण, मारपीट, ग्रामीणों से पैसा उगाही सहित कई नक्सल वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।