आईपीएल क्रिकेट में ऑन लाईन सट्टा खाईवाल के साथ 5 गिरफ्तार

कांकेर
मुखबीर से मिली सूचना पर आईपीएल क्रिकेट में आॅन लाईन सट्टा खाईवाल अक्षय असरानी सांई कृपा डेली नीडस दुकान के सामने बैठकर लोगों को अधिक पैसा मिलने का लालच देकर आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाते कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा आरोपी मनीष असरानी को थाना कांकेर एवं सायबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अक्षय असरानी की सूचना पर आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्त हर्ष हिरदानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से 700 रुपया नगदी व एंड्राइड मोबाइल फोन, गौरव हिरदानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से 600 रुपया नगदी व एंड्राइड मोबाइल, नीतीश कुमार यादव निवासी माझा पारा से एक मोबाइल एवं 600 रुपया नगदी रकम बरामद किया गया।

मनीष असरानी होन्डा कार क्रमांक सीजी 0 वाय एमपी 1229 से कांकेर के आसपास घूम-घूम कर आइपीएल सट्टा का कारोबार करने के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। मनीष असरानी, कब्जे से 05 हजार रुपया नकद 02 मोबाईल फोन बरामद हुआ। आॅनलाइन एप और आॅन लाईन आईडी •े माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 50 लाख से अधिक का लेन-देन होना पाया गया।

पूछताछ में आरोपी अक्षय असरानी ने बताया कि आॅनलाइन एप और आॅन लाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो में हार और जीत का दाव लगाकर सटटा खिलाना स्वीकार किया। उन्होने बताया कि आईपीएल सट्टा में मनीष असरानी निवासी माझापारा कांकेर एवं नितिन वत्यार्नी निवासी धमतरी के द्वारा उसे आॅनलाइन आईडी उपलब्ध कराया गया है। जिस पर वाट्सअप के माध्यम से बताये अनुसार लोगों से पैसे का लेन-देन कर दाव लगाता है। आरोपी मनीष असरानी एवं नितिन वत्यार्नी के द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खाता नम्बर में लोगो से प्राप्त दाव में लगाये गये रुपए को खाता में भेज दिया करता है, जो लोग नगदी लेन-देन करते हैं उससे प्राप्त रकम कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल दिया करता है। अक्षय असरानी के कब्जे से नकद 10 हजार रुपया, दो नग मोबाईल फोन बरामद हुआ जिसमें आॅनलाईन आईपीएल आईडी होना पाया गया तथा व्हाट्सएप में विभिन्न लोगों से आईपीएल सट्टा का लेनदेन होने की पुष्टि हुई तथा फोन पे, गूगल पे के माध्यम से पैसों का ट्रांसफर होना भी पाया गया जिसे जप्त किया गया।