मंत्रालय में 8 को पदोन्नति पश्चात मिली नवीन पदस्थापना

रायपुर
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मंत्रालय सेवा के 8 सहायक ग्रेड 1 को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अनुभाग अधिकारी के पद पर वेतन मैट्रिक्स के लेवर – 11 (49100-155800) में पदोन्नत करते हुए अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यप्त तक अलग-अलग जगहों पर पदस्थ किया जाता है।

दुर्गाचरण शुक्ला मंत्री उमेश पटेल की निजी स्थापना से यथावत, राजेश एक्का सामान्य प्रशासक विभाग (लेखा) से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, रघुनंदन साय संस्कृति विभाग से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, श्रीमती मेरीरोज कुजूर वाणिज्यिक कर विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग, दिलीप कुमार दत्ता सामान्य प्रशासन विभाग (कक्षा – 5) से सामान्य प्रशासन विभाग (कक्षा – 5), सुनील अनंत बापट पुनर्वास विभाग से परिवहन विभाग, ए.एम. भुजाड़े पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष – 3) तथा नंदकिशोर लेले सामान्य प्रशासन विभाग (लेखा शाखा) से गृह (जेल) विभाग में पदोन्नत उपरांत नवीन पदस्थापना की गई है।