निर्माणधीन मार्ग के चौड़ीकरण में अनियमितता की जांच हेतु आप ने सौंपा ज्ञापन

बालोद
डौंडी लोहारा से अंबागढ़ चौकी मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मार्ग के चौड़ीकरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो ने जुन्नापनी,रेंगडाबरी, पुनारकसा, खैरकट्टा, नांगुटोला से लोहारा तक निरीक्षण कर पाया की मार्ग चौड़ीकरण में विविधता है,और यह शासन प्रशासन के निगरानी में नही आना यह दशार्ता  है कि प्रशानिक अधिकारियो का इस ओर कोई ध्यान नही है। विवेकानंद चौक डौंडी लोहारा से उरेटा मार्ग के चौड़ीकरण में विविधता होना भ्रष्टाचार को प्रदर्शित कर रहा है और आगे भी कई गांवों में कहीं कम कहीं ज्यादा चौड़ीकरण कर पैसे की बचत करने में सफल हो रहे ठेकेदार से प्रशासनिक अधिकारी सवाल भी नही पूछ रहे है यह कोई नई बात नहीं है की कांग्रेस और भाजपा के राज में भ्रष्टाचार को जगह न मिली हो।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस पर आवाज उठाते हुए इस भ्रष्टाचार को रोकने अनुविभागीय अधिकारी डौंडी लोहारा को ज्ञापन सौंपा है और इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संदर्भ में दीपक आरदे आप जिला अध्यक्ष का कहना है की मार्ग निर्माण में विविधता भ्रष्टचार की बनती इमारत को प्रदर्शित कर रहा है एवम इस इमारत में योगदान देने वाले लोगो पर हमारी नजर बनी हुई है।अगर इस विषय पर कार्यवाही नही होती है तो हम उग्र आंदोलन कर भ्रष्टाचार को रोकेंगे। ज्ञापन सौंपने हेतु आप जिला अध्यक्ष दीपक आरदे आप जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी आप जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख आप पूर्व प्रत्याशी युगल किशोर रात्रे एवम निष्पक्ष पत्रकार श्याम नेताम उपस्थित रहे।