रायपुर
प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में 31 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग फार्म भराकर जिलों से प्राप्त सूची के आधार पर विभिन्न प्रयास आवासीय विद्यालयों में विद्यालयवार सूची जारी की गई है। विद्यालयवार सूची का अवलोकन विभाग की वेबसाईट टीआरआईबीएआई डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर किया जा सकता है। विद्यार्थी आबंटित प्रयास विद्यालयों में 31 दिसंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सूची में शामिल विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 8वीं की मूल अंकसूची, मेडिकल प्रमाण पत्र (कोई गंभीर बीमारी नहीं इस आशय से संबंधित) और विद्यालय में प्रवेश के लिए पालक या अभिभावक का घोषणा पत्र के साथ आबंटित प्रयास विद्यालय में निर्धारित तिथि तक उपस्थित होना अनिवार्य है।