अपर्णा यादव के बाद सपा को फिर एक बड़ा झटका दे सकती है भाजपा

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी। भगवा पार्टी आज किसी भी वक्त इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है। इसके अलावा कल अपर्णा यादव को शामिल कराने के बाद आज समाजवादी पार्टी को एक और झटका दे सकती है। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कल इस बात केे संकेत दिए थे।  

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कल भाजपा की सदस्यता ली थी। इसके बाद भाजपा ने कहा था कि कल लखनऊ में हम एक और बड़ा धमाका कर सकते हैं। हालांकि भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया था।
 

पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशियों की घोषणा के साथ शुरू हुई सरगर्मी बुधवार को तब और बढ़ गई जब मथुरा की मांट विधानसभा सीट से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई। पार्टी नेता कहते हैं कि जयंत चौधरी के मांट से चुनाव लड़ने से ब्रज में रालोद को मजबूती मिलेगी, साथ ही आसपास की सीटों पर भी पार्टी के उम्मीदवारों को बढ़त मिलेगी।

 

Exit mobile version