लखनऊ में सिपाही ने ही हत्या के बाद पत्नी का लटका दिया था शव? हिरासत में पति

 लखनऊ
 
लखनऊ के दुबग्गा थाने में तैनात सिपाही रिंकू गौतम की पत्नी बृजेश कुमारी की हत्या गला दबा कर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई है। वहीं, हिरासत में लिए गए रिंकू के खिलाफ उसके ससुर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार सुबह विद्यासागर कॉलोनी निवासी बृजेश कुमारी का शव फंदे से लटकता मिला था। बृजेश कुमारी के पिता लटूरी राम ने दामाद रिंकू गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के मुताबिक बृजेश कुमारी की पिटाई करने के बाद उसका गला दबाया गया था। उन्होंने बताया कि गुलाला घाट पर शनिवार को बृजेश के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं, लटूरी राम नाती ऋषभ को ले गए हैं। एसीपी के मुताबिक रविवार को सिपाही रिंकू गौतम को जेल भेजा जाएगा।