भागलपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2016 में जब शराबबंदी लागू की गई तो कुछ लोग कहते थे कि पर्यटकों की संख्या में कमी आ जाएगी, लेकिन बिहार में पर्यटक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक बिहार में शराब पीने नहीं, बल्कि यहां की खासियत और चीजों को देखने आते हैं।
मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान के अंतर्गत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में जीविका दीदियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद एक करोड़ 60 लाख लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। जीविका दीदियों से कहा कि राज्य में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ और शराबबंदी को लेकर अभियान चल रहा है, जिसे थमने नहीं देना है। इसे निरंतर जारी रखना है। सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से कुछ लोग मर गए तो शराबबंदी कानून पर लोगों ने सवाल उठाए, पर मौत तो शराब पीने से हुई थी। उस घटना के बाद हमने समाज सुधार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के हवाले से शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया।