रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा एकाएक औचक तरीके से थोपी गई योजना ने देश के बेरोजगार युवाओं को उत्तेजित कर दिया है जिसका परिणाम देश को भुगतना पड़ रहा है। तोडफोड़ एवं आगजनी से देश को एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घोषणा के पूर्व सर्वदलीय बैठक भाजपा को बुलाना चाहिए था जिसमें मंथनोपरांत इस अग्निपथ योजना को लागू करना चाहिए था। सर्वदलीय बैठक में बेरोजगारों से संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बुलाना चाहिए था। इससे देश की सम्पत्ति को नुकसान से बचाया जा सकता था।
रिजवी ने कहा है कि अग्निपथ का नाम सेना या अर्धसैनिक बलों से मेल नहीं खाता है। अग्निपथ योजना का नाम राष्ट्रपथ होना चाहिए तथा अभ्यर्थियों को राष्ट्रवीर / सेनावीर जैसे सम्मानित पद से नवाजा जाना चाहिए जो सेना के शब्द से मेल खाता नजर आता है। अभी भी समय है भाजपा सरकार अग्निपथ के स्थान पर इस योजना को राष्ट्रपथ एवं इस योजना में अग्निवीरों को राष्ट्रवीर / सेनावीर का नाम देना उचित होगा। हड़बड़ाहट एवं जल्दबाजी में प्रारंभ की गई योजना को वापस लेकर देश के करोड़ों बेरोजगारों को विश्वास में लेकर देशहित एवं बेरोजगारों का विश्वास अर्जित किया जा सकता है। भाजपा शासन में विगत आठ वर्षों के दौरान जो बिल एवं योजनाएं प्रस्तुत की गई है, वह उत्तेजक एवं भड़काऊ सिद्ध हुई है। भाजपा सरकार ने जिस तरह किसान विरोधी बिलों को वापस लिया, उसी प्रकार इस भड़काऊ योजना को भी वापस लिया जाए जो भारतीय सेना एवं देश हित में उपयुक्त होगा।