अग्रवाल समाज की पहचान दानवीर समाज के रूप में – जय सिंह

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पिछले दिनो हुई। बैठक का शुभारंभ अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा आरती पूजा- अर्चना के साथ हुआ।

पदाधिकारियों का आतिथ्य संस्था के सदस्यों की ओर से स्वागत-अभिनंदन तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, इस दौरान बैठक के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने संगठन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आगंतुक सभी पदाधिकारी- सदस्यों का परिचय कराते हुए संगठन की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के सेवा प्रकल्पों के लिए शासन से जो भी सहयोग होगा उसे मैं पूर्ण रुप से करने को तैयार हूं, इस दौरान अग्रवाल संगठन की मांग पर राजधानी रायपुर एवं प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी समाज के सेवा प्रकल्पओं के लिए नियमानुसार विधिवत जमीन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।अग्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज दानवीर समाज के रूप में जाना पहचाना जाता है, तथा समाज के पास सेवा के काम करने के लिए धन की कमी नहीं है एवं हम सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पूरी सेवा भावना के साथ अपने कार्यों को कर रहे हैं, हमें इन सेवा कार्यों की श्रृंखला को इसी तरह निरंतर जारी रखना है।

बैठक के दौरान प्रमुख रुप से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई, प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल रायपुर, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल राजू, मूलचंद अग्रवाल बिल्हा, जयदेव सिंघल दुर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम किरतुका, निवृतमान प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर,महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, युवा विंग के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया, सचिव मनोज अग्रवाल,सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

बैठक को अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित उच्च शिक्षा ऋण योजना, अग्र अलंकरण समारोह सहित अन्य कार्यों पर प्रकाश डाला तथा सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को निरंतर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी कार्यों में अपना योगदान देने की बात कही। बैठक के दौरान अग्रवाल सभा कोरबा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के आग्रह पर आगामी अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन कोरबा शहर में किए जाने का भी निर्णय लेते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल  ने बैठक में उपस्थित राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की स्वीकृति एवं सहमति से इसकी घोषणा की।

बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों सहित अग्रवाल सभाओं के अध्यक्ष/ सचिव ने भी अपने-अपने द्वारा संपादित कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वही प्रांतीय महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल ने बताया कि उनकी इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में महिला समितियों का गठन कर महिलाओं को संगठन की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसी तरह युवा विंग के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने भी अपनी युवा इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत की, बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए अग्रवाल सभाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव तथा विचार सार्वजनिक रूप से रखे, जिस पर आने वाले दिनों में शीघ्र ही निर्णय लेकर इसे गति देने का निर्णय हुआ।