अजय कुमार लल्लू ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी ली

लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक इन राज्यों में प्रदेशाध्यक्षों के इस्तीफे के बाद पीसीसी का पुनर्गठन किया जाएगा।
 

 कांग्रेस नेता ने बताया कि हमारे अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा, उसका पालन किया जाएगा। मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और पूरे चुनाव में हम मुद्दों के लिए लड़े हैं। हमने मतदाताओं का विश्वास हासिल करने की कोशिश की। लोकतंत्र में जनता सर्वशक्तिमान है और हम भविष्य में उन्हें खुश करने की कोशिश करेंगे।

वहीं अपने इस्तीफे को ट्वीट करते हुए अजय कुमार लल्लू ने लिखा, "विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।"