लखनऊ
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से चर्चा बढ़ गई है और इस तरह की रिपोर्ट सामने आई कि अखिलेश यादव आजम खान से दूरी बनाना चाहते हैं उसके बाद आखिरकार अखिलेश यादव ने इन तमाम आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी अपने वरिष्ठ नेता के साथ खड़ी है। साथ ही अखिलेश यादव ने उन लोगों पर भी सवाल खड़ा किया, जो उनसे जेल में मिलने गए। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में शिवपाल यादव ने आजम खान से जेल में मुलाकात की थी।
अखिलेश ने साधा निशाना
मैनपुरी में एक शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा आजम खान के साथ है। पहले दिन से हमारी पार्टी उनके साथ है। जो लोग सवाल पूछ रहे हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि वह कहा थे जब भाजपा और कांग्रेस उनके खिलाफ केस दर्ज कर रही थी। आखिर कहां थे ये बड़े भाजपा नेता। कहां थे कांग्रेस के बड़े नेता। जो आज बोल रहे हैं, उन्हें खुद से पूछना चाहिए वो उस वक्त कहां थे, उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए जो उनके खिलाफ केस दर्ज कर रहे थे।