लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है और पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे जनता के सामने पेश कर रही हैं। इस बीच बीजेपी नेताओं ने समाजवादी पार्टी के हार का दावा करते हुए कहा कि चुनाव परिणामों के बाद अखिलेश यादव लंदन की उड़ान भरने वाले हैं। वहीं, अब अखिलेश यादव ने इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने 11 मार्च के लिए लखनऊ से गोरखपुर के लिए टिकट बुक कराया है।'
दरअसल, सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 23 फरवरी को बहराइच जिले में थे। इस दौरान उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'देश से काका (काला कानून) चले गए, तो प्रदेश से बाबा भी चले जाएंगे। वैसे चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे लेकिन हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने 11 मार्च से लखनऊ से गोरखपुर का टिकट बुक किया है। कल्पना कीजिए, बीजेपी के नेता कितने डरे हुए हैं, वे डरे हुए हैं या नहीं (मौजूद भीड़ ने इसका जवाब 'हां' में दिया)?।' इस दौरान अखिलेश ने कहा कि बाबा गर्मी निकालने की बात करते हैं। 10 मार्च को इनकी भाप निकल जाएगी।
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अखिलेश मतगणना के अगले दिन यानी 11 मार्च को लंदन जाने वाले हैं। यह वीडियो अखिलेश यादव के एक टेलिवीजन इंटरव्यू का है, जिसमें इंटरव्यूअर अखिलेश यादव से पूछ रहा है कि क्या आप 11 तारीख को लंदन जा रहे हैं? जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं लंदन क्यों न जाऊं।' इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अखिलेश की जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
तो वहीं अब, एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, हवाई टिकट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। कथित तौर पर यह टिकट एक इकोनॉमी पैसेंजर की नई दिल्ली से व्हाया अबूधाबी, लंदन की उड़ान का है। यात्री का नाम 'अखिलेश यादव' है और उसके दो बैगेज का जिक्र भी इसमें है। बीजेपी के एक समर्थक मनोज शर्मा ने कहा था, 'ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव ने पहले से ही समर्पण कर दिया है और मान लिया है कि योगी वापस आएंगे।