गोरखपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं करना चाहती है। चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पड़ने वाले को बैरियरों पर सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। शासन की पहल पर गोरखपुर जोन की पुलिस ने जोन में 143 सीसी कैमरे लगवाए जाने के लिए स्थलों को चिह्नित कर अपनी रिपोर्ट भेज दी है। गोरखपुर जोन के जनपदों की सीमाएं बिहार और नेपाल की सीमाओं से सटी हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या लोकसभा और विधानसभा चुनाव। गोरखपुर जोन की पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरतती है। अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं से सटे नाकों और मार्गों पर बाकायदा बैरियर लगाकर पुलिस पिकेट तैनात की जाती है। पुलिस कर्मियों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बाहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाता है। आने-जाने वालों की सघन तलाशी भी ली जाती है। इस बार शासन के निर्देश पर गोरखपुर जोन की पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई थी कि अंतर्राष्ट्रीय या अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित नाकों और बैरियरों में से कहां-कहां नितांत जरूरी है जहां सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगवाए जाएं। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं से जुड़े जनपदों के पुलिस अधिकारियों द्वारा बाकायदा अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कराई गई है। जोन की पुलिस ने जहां-जहां सीसी कैमरे लगवाए जाने की जरूरत महसूस की है उन स्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट में शामिल किया है। जोन में 143 सीसी कैमरे लगवाए जाने की जरूरत बताई गई है।
देवरिया में 20 और कुशीनगर में 24 स्थलों पर लगेंगे सीसी कैमरे
देवरिया और कुशीनगर जिले की सीमाएं बिहार की सीमा से सटी हैं। इन दोनों जिलों की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर 44 बैरियर बनाए जाते हैं। इनमें 20 बैरियर देवरिया जिले में और 24 कुशीनगर में बनाए जाते हैं।
जोन पुलिस ने बताया क्यों लगने चाहिए सीसी कैमरे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जोन की पुलिस ने जिन-जिन स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जाने की रिपोर्ट भेजी है उनकी वजहें भी गिनाई हैं। इनमें अपराधियों के आने-जाने की सुगमता, तस्करी एवं आपराधिक छवि के लोगों के जोन की सीमा में घुसकर चुनाव को प्रभावित करने की आशंका जताई गई है।
चुनाव के दौरान पुलिस पिकेट भी बढ़ाई जाएगी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस की पिकेटें भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जहां जितने सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता महसूस की जाएगी, तैनात किए जाएंगे।