लखनऊ से गोरखपुर, अयोध्या समेत छह स्मार्ट शहरों के यातायात-सफाई पर नजर, दुरस्त होंगी सुविधाएं

 लखनऊ

स्मार्ट सिटी योजना में शामिल उत्तर प्रदेश के शहरों की निगरानी अब लखनऊ में बनाए जा रहे सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर से होगी। इसके तहत पहले चरण में गोरखपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, मेरठ, फिरोजाबाद और मथुरा को सेंट्रल कमांड से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए इन शहरों की यातायात व्यवस्था, कूड़ा उठान, वायु प्रदूषण पर निगरानी होगी। इन शहरों की फीड के आधार पर रिपोर्ट बनेगी, जिसके आधार पर आगे और सुधार किए जाएंगे। सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर गोमती नगर विस्तार स्थित निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय में 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पहले चरण में जिन शहरों को लखनऊ सेंटर से जुड़ना है, वहां भी कमांड सेंटर बन चुके हैं, उन्हें राजधानी में बनाए जा रहे सेंट्रल कमांड से जोड़ा जाएगा।

स्मार्ट सिटी की कमियां दूर करने में मदद मिलेगी
यूपी में स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 17 शहर चिह्नित हैं। भविष्य में इनकी गतिविधियों की निगरानी राजधानी से करते हुए समय पर जरूरी सुधार किए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक केन्द्रीयकृत निगरानी से स्मार्ट सिटी की कमियां दूर करने में मदद मिलेगी। इसके लिए गठित तकनीकी टीम चिह्नित शहरों से मिलने वाली फीड से रिपोर्ट तैयार करेगी।