रायपुर
राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश के मुताबिक छह आईएएस अफसरों के कार्यदायित्व में फेरबदल किया गया है। अंकित आनंद सीएम सचिवालय में सचिव व रायपुर ननि कमिश्नर गरियाबंद कलेक्टर बनाये गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह के हवाले से जारी आदेश में रवि मित्तल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष छग राज्य विद्युत कंपनी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार, सुश्री नम्रता गांधी कलेक्टर गरियाबंद को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव छग शासन मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। प्रभात मलिक आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक कलेक्टर गरियाबंद, रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, मयंक चतुवेर्दी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक आयुक्त नगर निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अबिनाश मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला प्रचायत रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया हैं।