शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में वाणिज्य विषय के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा
शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला बेमेतरा में अध्यापन व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु विषय वाणिज्य के 01 पद हेतु जनभागीदारी मद से 10 हजार प्रतिमाह वाहन भत्ता पर आमंत्रित करने का महाविद्यालय जनभागीदारी समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवेदन 30 अगस्त 2022 तक जमा किया जा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर विहित शैक्षणिक अर्हतानुसार स्नात्तकोत्तर स्तर पर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के अंक न्यूनतम 50 प्रतिशत होने चाहिए। चयन हेतु वरियता क्रम पी.एच.डी./नेट/स्लेट/एम.फील रहेगा।