नारायणपुर
शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को निजी स्कूलों के प्रवेश देने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 17 मार्च 2022 से प्रारंभ हो रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2022 निर्धारित है। जिले के 14 निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही की जानी है, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु कुल 8 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे बीपीएल कार्ड, पालक का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर इत्यादि के साथ अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र इन्टरनेट कैफे मोबाईल एप जिला शिक्षा कार्यालय एवं सहायक नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अंतिम तिथि 15 मई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। विद्यालयों में प्रवेश हेतु 16 मई 2022 की स्थिति में बच्चे की उम्र कक्षा नर्सरी हेतु 34 के.जी.1 हेतु 4-5 एवं पहली हेतु 5-6.5 होना अनिवार्य है। आॅनलाइन आवेदन के लिए वेबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइडूपोर्टलडॉटसीजीडॉटएनआईसी/आरटीई पर आवेदन कर सकते है।