रद्द होंगे आजम खान की पत्नी और बेटे अब्दुल्ला के शस्त्र लाइसेंस, पुलिस ने DM को भेजी रिपोर्ट

रामपुर
योगी सरकार की वापसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान के परिवार की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी और बेटे के शस्त्र लाइसेंस अब रद्द हो सकते है। शस्त्र लाइसेंस निरस्सीकरण को लेकर रामपुर पुलिस ने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

रामपुर जिले एडिशनल एसपी संसार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आजम खान की पत्नी और पूर्व विधायक तजीन फातिमा और बेटे व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों के मद्देनज़र हमने उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। तजीन के पास राइफल और आजम के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस है। अब डीएम कोर्ट में निरस्तीकरण के मामले की सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के शस्त्र लाइसेंस का भी मामला सामने आया था। अब यह मामला उनकी पत्नी और उनके बेटे से संबंधित है। हालांकि अभी उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त तो नहीं हुए हैं। बता दें कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खान का परिवार लगातार एक के बाद एक मामलों का सामना कर रहा है। परिवार के खिलाफ 200 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।