एक दिन से एक माह तक की 40 से ज्यादा बच्चियों को बेबी कीट वितरित

रायपुर
चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन चरामेति फाउंडेशन ने अभिनव पहल करते हुए हेल्थ वेलनेस सेन्टर खोखो पारा में एक दिन से लेकर एक माह तक की 40 से ज्यादा बच्चियों को बेबी कीट का वितरण किया।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चियों को बेबी कीट के अतिरिक्त उनके परिवार को बिस्कुट, खिलौने आदि अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम डॉ पंकज नागरची, डॉ मृणालिका ओझा, डॉ प्रीति नारायण,  डॉ पी लाल, अनुकृति ओझा साल्वे, नीरज संघवी, हार्दिक भाई, सूर्या अग्रवाल, प्रशांत महतो, रंजीत रात्रे, ओम साहू, रोशन बहादुर उपस्थिति थे।

Exit mobile version