सूरजपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है। इस बजट की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करने के लिए गोबर से बने पेटी का उपयोग किया जो आकषर्ण विषय रहा। विदित हो कि भटगांव विधानसभा को भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े के प्रयासों से इस बजट में लगभग 70 करोड़ रुपए की सौगात मिली है।
संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के कार्यकाल में भटगांव विधानसभा में निर्माण कार्याे की सौगात दी जा रही है। 2022 के इस बजट में मुख्य रूप से प्रतापपुर-चन्दरमेढा-भैयाथान मार्ग कुल लंबाई में से 8 किलोमीटर बीटी नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति। ग्राम गंगापुर में हाई स्कुल भवन निर्माण कार्य हेतु 75 लाख, ओडगी जलाशय योजना योजना के जीर्णाेद्धार हेतु 55 लाख, डुमरिया जलाशय योजना के जीर्णाेद्धार हेतु 83.60 लाख, कल्याणपुर जलाशय योजना का नवीनीकरण कार्य हेतु 1.50 करोड़ रुपए, कनकपुर जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 70 लाख, सोनपुर जलाशय योजना के जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 2.50 करोड़ रुपए, चंद्रपुर जलाशय योजना का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 1 करोड़ 5 लाख रुपए, सत्यनगर जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 3 करोड़, दनोली जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 3 करोड़, गिरजापुर जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 1 करोड़, ग्राम कुप्पा में व्यवप्रवर्तन का जीर्णाेद्धार कार्य हेतु 1 करोड़ रुपए, ग्राम बतरा में सुल्म् सिंचाई योजना हेतु 62.50 लाख, ग्राम चुनगड़ी में एनीकट निमार्ण कार्य हेतु 3 करोड़, ग्राम हिराडबरी में पासंग नाला पर स्टाम्प डेम सह पुलिया निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ की स्वीकृति, शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था ओडगी में नवीन ट्रेड प्रारंभ की स्वीकृति। झिलमिली (भैयाथान) से उदयपुर मार्ग कुल लंबाई में से 36 किलोमीटर में बीटी नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति। गंगौटी से शिवपुर नावा पारा पहुच मार्ग तक पक्का सड़क निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपए, जिला सुरजपुर के आशिर्वाद अस्पताल से कन्या परिसर रोड तक पक्का सड़क निर्माण हेतु 5 करोड़ रुपए, सुरजपुर के एन.एच 43 से राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय अजिरमा तक लंबाई 3 किलोमीटर पक्का सड़क निमार्ण हेतु 3 करोड़ रुपए, ग्राम तेलगांव अटल चौक से खोखापारा होते हुए बैजनाथपुर पहुंच मार्ग पक्का सड़क निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपए, कल्याणपुर-लटोरी-दतिमा-सलका मार्ग के 8 किलोमीटर सड़क मार्ग के मजबूतीकरण हेतु 4 करोड़ रुपए, धरसेड़ी से कर्री-कुप्पी पहुंच मार्ग तक पक्का सड़क निर्माण हेतु 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।
बरहाल भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े के प्रयासों से निरन्तर ही करोड़ो की निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। वहीं बाकी बचे कार्याे की अनुपूरक बजट में स्वीकृति दिलाने की बात भटगांव विधायक ने की है। करोड़ो के सौगात देने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने भटगांव विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।