भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का चुनावी घोषणा पत्र जारी, फ्री शिक्षा-स्वास्थ और कर्जमाफी का वादा

लखनऊ
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी क्रम में आज उनकी पार्टी आजाद समाज पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में आजाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य देने का वादा किया। इसके साथ ही किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया।  बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। इससे पहले भीम आर्मी प्रमुख ने 18 जनवरी को यूपी की 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

Exit mobile version