मतदान से पहले ही भाजपा ने हार स्वीकार ली-पंकज

रायपुर
बीरगांव निकाय चुनाव में जिस प्रकार भाजपा के चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर लगातार तल्खी भरे अंदाज में बयानबाजी करते रहे,आखिरी दिन उन्होने कांग्रेस पर फर्जी मतदान तक करवाने की तैयारी का आरोप लगा डाला। भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने पलटवार किया है। पंकज शर्मा ने कहा कि अजय चंद्राकर जी काफी विद्वान हैं उनका राजनीतिक अनुभव काफी दीर्घ है और राजनीतिक आंकलन भी स्प्ष्ट व सटीक होता है, आज जब वे कांग्रेस की नैतिक हार की बात कहते हैं तो यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस की भौतिक जीत को वे स्वीकार रहे हैं।

ठ्ठपंकज शर्मा ने आगे कहा कि अजय चंद्राकर के जारी इस बयान से स्पष्ट हो चुका है कि नगर निगम बीरगांव के चुनाव में राज्य सरकार के कार्यों पर मतदाताओं ने मुहर लगाने का निश्चय कर लिया है जिसका आभास भाजपा के नेताओं को लग गया। पंकज शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा किये गए बीरगांव के विकास कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विकास की कार्यवाही से जनता उत्साहित है। अनर्गल आरोप का वे अजय चंद्राकर की भाषा में जवाब नहीं दे सकते हैं,लेकिन बीरगांव के मतदाता कल इसका जबाव भाजपा और चंद्राकर जी को दे देंगे,ताकि अगली बार किसी चुनाव में यहां आने की वे हिम्मत भी नहीं कर पायेंगे।