सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा-सीएम बघेल

रायपुर
 उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में चुनावी सभा में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। भाजपा के खिलाफ जन माहौल है। देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी। उत्तर प्रदेश के चुनाव पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट हो गया है कि उप्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हरा दिया है।

खाद संकट पर केंद्र को घेरा

प्रदेश में खाद संकट पर केंद्र सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद भारत सरकार उपलब्ध कराती है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा नहीं करा रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ में उत्पादन घट जाए। खाद की कमी से किसानों को दिक्कत हो रही है। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के शराब के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो पीता नहीं, रामविचार जी पीते होंगे।

प्रदेश में बिक रही नकली शराब- नेताम

रामविचार नेताम ने बुधवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि छत्तीसगढ़ के शराब में पिकअप नहीं है। उनका आरोप था कि प्रदेश में नकली शराब बिक रही है। सरकार उसे संरक्षण दे रही है। नवा रायपुर के किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की जो वाजिब मांग है, वह पूरी की जाएगी। उसे मानने में कोई तकलीफ नहीं है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सामने किसान पिछले 44 दिनों से धरना दे रहे हैं। राज्य सरकार के तीन मंत्रियों की कमेटी से किसानों की दो दौर की बातचीत हो चुकी है। 17 फरवरी को एक बार फिर मंत्रियों की कमेटी किसान नेताओं के साथ बैठक करेगी।

यूक्रेन के हालात पर नजर, छात्रों की करेंगे मदद

यूक्रेन में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों की दिक्कतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नजर हालात पर है। इस मामले में केंद्र सरकार को उचित कदम उठाना है। जैसी स्थिति बनेगी, उसे देखेंगे और छात्रों की मदद की जाएगी। पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पलायन में कमी आएगी।

भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिलेगा। गांवों में रोजगार से पलायन कम हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार को सफलता मिल रही है। कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की मांग पर उन्होंने कहा कि स्थानीय कुलपति की मांग जायज है। छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है। राज्यपाल को यह देखना चाहिए।