सरोज पांडे के घर में हार गई भाजपा

भिलाई
चुनाव में मतदाताओं का मूड भांप पाना आसान नहीं। वहीं पार्टी से नाराज लोगों का कुनबा मजबूत रहा तो पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को बड़े नेता भी नहीं जिता पाते हैं। रिसाली के वार्ड -27 में जहां भाजपा सांसद सरोज पांडे का घर है,भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड?े वाले सुनंदा पप्पु चंद्राकर ने यहां से जीत हासिल पार्टी नेताओं को आईना दिखाया है। यहां भाजपा प्रत्याशी दूसरे व कांग्रेस को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।