भाजपा स्पष्ट करे सोशल मीडिया में आ रही बात की सच्चाई क्या हैं-भूपेश

रायपुर
राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बर हत्या से देश का राजनीतिक-सामाजिक माहौल गर्म है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हत्याकांड के अपराधियों का भाजपा से सबंध की बात आ रही है। कहीं यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश तो नहीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर में कहा, उदयपुर में जिस तरह बर्बर हत्या की गई है वह सभ्य समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मैंने भी मांग की है कि उन्हें जल्दी से जल्दी सजा दी जाए। इसका जो दूसरा एंगल आ रहा है, भाजपा को यह बताना चाहिए कि इस मामले में जो अपराधी हैं उनका उनसे क्या संबंध है। लगातार सोशल मीडिया में यह बात आ रही है कि उनके संबंध हैं।

भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके संबंध है कि नहीं हैं। यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षडय़ंत्र तो नहीं है। ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार दंगे कराओ। इसके पीछे षडय़ंत्रकारी कौन हैं, उनके साथ कौन है यह जांच का विषय है। बैकुंठपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।