ईवीएम से चुनाव होता तो भाजपा मजबूत होती – कौशिक

रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग हुआ है। चुनाव के आखिरी दो दिन तो धनबल का इस्तेमाल किया गया। हमारे प्रत्याशी कहीं एक वोट तो कहीं दो वोट से हारे हैं इससे पता चलता है गड़बड़ी की गई है। चुनाव में ईवीएम का प्रयोग करते तो भाजपा की स्थिति मजबूत होती। कांगे्रस पार्टी यह जानती थी इसलिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया।