बीजेपी का कानपुर साजिश को लेकर सपा पर हमला, संबित पात्रा बोले-साबित हुआ लाल टोपी खतरे की निशानी

लखनऊ
कानपुर में पीएम के कार्यक्रम के दौरान नौबस्‍ता बाईपास पर उपद्रव फैलाने के लिए रची गई साजिश को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने इस पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि लाल टोपी खतरे की निशानी है। उन्‍होंने कहा कि इसके पीछे की सच्‍चाई अत्‍यंत गंभीर है। नौबस्‍ता-हमीरपुर रोड के बम्‍बा चौराहे पर कार में तोड़फोड़ की गई है। जो लोग ये तोड़फोड़ कर रहे थे उनमें सपा छात्र सभा के राष्‍ट्रीय सचिव सचिन केसरवानी भी मौजूद थे। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज से जांच की गई तो पता चला कि ये गाड़ी भी सपा के ही अंकुर पटेल की गाड़ी थी। इस गाड़ी को ऐसे सजाया गया था जैसे कि ये भाजपा की गाड़ी हो। गाड़ी में तोड़फोड़ कर वीडियो वायरल किया गया ताकि भाजपा के कार्यकर्ता और स्‍थानीय लोग भड़क जाएं। वहां मारपीट होने लगे। यह दंगा कराने की साजिश थी। इस घटना से पीएम मोदी की बात-'लाल टोपी खतरे की निशानी' सही साबित हो गई है। ये काम गुंडा राज वाले करते हैं। अपने गुंडा राज को स्‍थापित करने के लिए ऐसा करते हैं। यह सपा के गुंडा राज का प्रचार है। संबित पात्रा ने कहा कि सपा के राज में प्रदेशवासियों ने जैसा गुंडा राज और माफियाओं का आतंक देखा है उससे यह स्‍वाभाविक है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संयम देखिए। हमारा एक ही ध्‍येय है-सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास।

क्‍या हुई थी घटना
आरोप है कि कल कानपुर में पीएम के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्‍थल से दूर नौबस्ता बाईपास पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपद्रव फैलाने के लिए साजिश रची। उन्होंने एक कार में भाजपा का बैनर लगाया। फिर एक-दूसरे से ही झगड़ा कर लिया। कार में तोड़फोड़ की। पीएम और सीएम का पुतला फूंका। इतना ही नहीं, पूरी घटना का वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देर रात पुलिस ने मामले में कार बरामद कर ली है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कार सपा नेता अंकुर पटेल की है। इस मामले में बर्रा इंस्पेक्टर ने वादी बनकर दो नेताओं समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। देर रात पुलिस कमिश्नर ने भी नौबस्ता थाने पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की। इस मामले में पूर्व सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बाईपास पर मंगलवार दोपहर लाल टोपी लगाए कुछ युवा नेता और कार्यकर्ता मेट्रो शिलान्यास का विरोध करने निकल पड़े। चौराहे पर यह सभी पुतला फूंक रहे थे। इस पर भाजपा का बैनर लगी कार आकर रुकी और उससे उतरे दो युवकों ने विरोध जताते हुए पुतला दहन से रोका। आरोप है कि इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव करते हुए कार में तोड़फोड़ की। कार के शीशे टूट गए। घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।

कार को कटवाने ले गए थे आरोपित
कमिश्नर ने बताया कि कार पुलिस को न मिल सके इसके लिए आरोपित उसे रात में ही कटवाने की योजना बना ली थी। वह कार को कटवाने के लिए भी ले गए थे। पुलिस ने वहीं से कार को बरामद किया है।

छह अज्ञात भी घटना में शामिल
असीम अरुण ने बताया कि अंकुर पटेल दो साल पहले सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला सचिव था। वर्तमान में इसके पास कोई पद नहीं है। दूसरा आरोपित सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव सचिन केसरवानी है। तीसरा निकेश यादव है। छह अज्ञात भी घटना में शामिल रहे हैं।