आदिवासी कांग्रेस का कल मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन

मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त को आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद प्रभारी संतोष दीवान एवं जिला अध्यक्ष खेदू नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निहाल नेताम ने देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले में आदिवासी कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने यह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा जनता के हित में चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव -गांव तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक बनाने के लिए यह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है साथ ही केन्द्र सरकार के असफलताओं व देश में बढ़ रही मंहगाई के संबंध में जानकारी दिया जायेगा। निहाल नेताम ने सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं से सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया है।