तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर बम्हनीडीह में शामिल हुए बसपा विधायक

जांजगीर चाम्पा
पंतजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग विज्ञान शिविर कबीर आश्रम में तीन दिवसीय में सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक केशव चन्द्रा ने माँ सरस्वती की शैल चित्र पर पूजा अर्चना कर शुरूआत की।

विधायक चन्द्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि हम नियमित योग करेंगे तो हमे कभी इलाज की जरूरत नही पड़ेगा हम जितने नागरिक आये है उनसे निवेदन करता हु योग में कोई उम्र की परहेज नही है कोई सीमा नही है आप लोग अधिक से अधिक लोगो को जोड़े दो घण्टा समय देना है इतनी दूर से चल कर आये है योग सिखाने के लिए आये है अधिक से अधिक लोगो को जोड?े का काम करे बहुत ही लंबे प्रयास के बाद यह शिविर होने जा रहा है यहां की व्यवस्थापक ने जगह तय नही कर पा रहा था लेकिन सौभाग्य की बात है कि कबीर कुटीर में यह कार्यक्रम होने जा रहा है यह जो समय चल रहा है इसके पहले बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है हम अपने शरीर को स्वस्थ रखना है जो एक बार धरती पर संक्रमण आता है वह जल्दी समाप्त नही होता उसके बचने के लिए योग प्राणायाम करना बहुत जरूरी है लंबे आयु कछुआ की होती है इनके उम्र 200 वर्ष होती है आप नाभि पर सरसों का तेल लगाना उसका कभी होठ नही फटता हम आपको योग सिखाएंगे जो सिख जाएगा उसे छोटे मोटे बीमारी नही होगा वीरेंद्र साहू सरवानी ने कहा कि हमारे विश्व विद्यालय में तीन लोग गुरुकुल में पढ़ाई किये है तीन साल में पढ़ाते है जीवन प्रबंधन की क्लास होती है 2000 से विद्यालय चला आ रहा है आपको कैसे जीवन जीते है उनका कला सिखाते है हर गुरुवार को ध्यान को सिखाते है योग के बारे में बताना चाहता हु पूर्ण कोई नही है अर्थात पूर्णता की ओर अग्रसित होना चाहिए युवाओं को मन को एकाग्रता करना उनको समझने का ललग होना चाहिए अपने ही आत्मा के समान दूसरे को भी जाने योग के द्वारा मन को एकाग्रता करना।