भिलाई
सक्षम और समर्थ सेल स्तरीय मैनेजमेंट और बिजनेस प्रश्नोत्तरी (एमबीक्यू) का ग्रैंड फिनाले 29 जुलाई को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित किया गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ प्रबंधक (सीएएस और सीडब्ल्यूपी) श्री उमेश मलयथ और प्रबंधक (कार्मिक) श्री निवेश विजयन की टीम ने सक्षम सेल स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान हासिल किया। दुगार्पुर स्टील प्लांट के सहायक महाप्रबंधक (डीएसपी) श्री बिराज कुंडू और सहायक महाप्रबंधक (डीएसपी) श्री रविशंकर की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया तथा महाप्रबंधक (डीएसपी) श्री पी मित्रा और प्रबंधक (डीएसपी) श्री आनंद कुमार की टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रषासन) श्री के के सिंह उपस्थित थे। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से संयंत्र के कार्मिकों को व्यवसाय क्षेत्र से संबंधित ज्ञान और जागरूकता को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। कार्यपालकों के लिए सक्षम क्विज का आयोजन श्री अजय पूनिया (एक्सटर्नल क्विज मास्टर) द्वारा किया गया था तथा गैर-कार्यपालकों के लिए समर्थ क्विज श्री उमेश मलयथ, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी) और श्री आइमन अली, प्रबंधक (ईएमडी) द्वारा क्विजमास्टर के रूप में आयोजित किया गया था।
भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 के ओसीटी सुश्री प्रियंका राज गुप्ता और सुश्री प्रियंका माधुरी साहू की टीम ने समर्थ सेल स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समर्थ क्विज में बीएसएल के श्री शिवेंद्र कुमार और प्रियांक राज की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया तथा एएसपी के श्री कृष्णेंदु करमाकर और श्री बुबाई मुखर्जी की टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।