रायपुर
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहर के वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किये चौथे बजट मे स्वास्थ्य विभाग के लिये जो व्यवस्था की गई उससे राज्य मे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और उसे गति मिलेगी।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री के रूप में चौथा बजट स्वास्थ्य बजट आवंटन की दृष्टि में सराहनीय रहा पिछले 2 वर्षों में कॉविड काल में स्वास्थ्य अमले को अतिरिक्त सहायता दी गई इसके फल स्वरुप स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में अतिरिक्त बजट व्यवस्था के चलते ओर से लड?े में सफल रहा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जगरगुंडा और अहिवारा में नवीन अस्पताल भवन की घोषणा के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज रायपुर में कार्डियोथोरेसिक इंस्टिट्यूट के लिए 150 स्टाफ की भर्ती की स्वीकृति, स्नातक छात्रावास कर्मचारियों के निवास निर्माण, इसके अतिरिक्त कांकेर कोरबा और महासमुंद के मेडिकल कॉलेज के लिए 30 करोड़ के उपकरण की स्वीकृति स्वागत योग्य है इसके अतिरिक्त पिछले 2 वर्षों में 2409 डॉक्टरों 1329 नरसिंह,282 पैरामेडिकल स्टाफ 306 आईसीयू टेक्नीशियन और 278 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति बजट प्रावधानों के अतिरिक्त की जा चुकी है स्वास्थ्य विभाग के आवंटन के अतिरिक्त आवंटन से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से एनीमिया और बच्चों में कुपोषण रोकने से माता बहने बच्चे स्वस्थ होंगे और मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना को नगरपालिका स्तर तक बढ़ाए जाने पर स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी।