45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड पर खड़ी हो रही थी इमारतें, एलडीए ने रोकवाया काम

 लखनऊ

चक गंजरिया सिटी में प्रस्तावित 45 मीटर चौड़े मास्टर प्लान के रोड के दायरे में बन रही 13 इमारतों का निर्माण रुकवा दिया गया है। करीब 24 अन्य निर्माणों को नोटिस जारी कर दी गयी है। इसी के साथ निर्माणों की निगरानी के लिए दो सुपरवाइजर भी लगा दिए गए हैं। निर्माण हुए हैं उन्हें एलडीए ध्वस्त कराएगा।  

एलडीए ने सीजी सिटी से मुख्य सुल्तानपुर रोड को जोड़ने के लिए 45 मीटर चौड़ी रोड प्रस्तावित की है। शहर के मास्टर प्लान में भी यह रोड शामिल है। यह रोड भविष्य के लिए प्रस्तावित की गयी थी। लेकिन इसके एलाइनमेंट की जमीन पर प्रापर्टी डीलर, बिल्डर व अन्य लोग निर्माण करा रहे हैं। इससे भविष्य में इस रोड के बनने की कोई उम्मीद नहीं है। हाल ही में एलडीए को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने निर्माण रोकने का निर्देश दिया था। प्राधिकरण के इंजीनियरों यहां बन रही करीब 13 बिल्डिंग का निर्माण रुकवा दिया है। करीब दो दर्जन को नोटिस जारी कर दी गयी है। एलडीए सचिव ने इस रोड पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने देने का निर्देश दिया है।
 
अभी जमीन अधिग्रहित नहीं
मास्टर प्लान रोड के लिए अभी जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है। प्राधिकरण ने सीजी सिटी की सुल्तानपुर रोड योजना से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह रोड प्रस्तावित किया था। लेकिन रोड के लिए जमीन अधिग्रहित नहीं हो पायी। हालांकि इसको लेकर कमेटी बनायी गयी थी। कई दौर की बैठक भी हुई थी। आगे जमीन अधिग्रहित कर इस रोड को बनाया जाएगा।
 
सीजी सिटी में मास्टर प्लान रोड प्रस्तावित है। इसमें कुछ लोग निर्माण करा रहे थे। निर्माण रुकवा दिया गया है। पुलिस को भी निगरानी के लिए पत्र भेज दिया गया है। इंजीनियरों को भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि रोड के एलाइनमेंट में कोई निर्माण न होने पाए।
पवन गंगवार, सचिव, एलडीए